फहीम अशरफ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में हैट्रिक लेकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फहीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। 

पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए फहीम अशरफ ओवर की चौथी गेंद पर  इसूरु उदाना, पांचवी गेंद पर महेला उदावाटे और छठी और आखिरी गेंद पर दशन शानाका को अपना शिकर बनाया। पिछले 15 सालों में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भी पहले गेंदबाज हैं।

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

अशरफ की इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बनाने दिए।

इससे पहले ब्रैट ली (ऑस्ट्रेलिया), जैकब ऑरम (न्यूजीलैंड), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), थिसारा परेरा (श्रीलंका), और लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) ने टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें