फखर जमान ने रचा इतिहास, भारत की हालत हुई खराब

Updated: Sun, Jun 18 2017 17:09 IST
भारत बनाम पाकिस्तान ()

 

लंदन, 18 जून | भारत के साथ द ओवल मैदान पर रविवार को जारी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम ने 29 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। फखर जमान 100और अजहर अली (59) ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साजेदारी की।  लाइव स्कोर 

इन दोनों ने आईसीसी आयोजनों में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है। अजहर रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। वह 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वह बुमराह द्वारा रन आउट हो कर पवेलियन लौटे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

फखर जमान 61 और बाबर आजम एक रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।  इससे पहले 1996 विश्व कप में आमिर सोहेल और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मौजूदा विजेता भारत चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार इस खिताब को जीता है। भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस खिताब पर कब्जा जमाया था।  पाकिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें