Asia Cup 2025: फखर जमान और शाहीन अफरीदी की जुझारु पारी, पाकिस्तान ने UAE को दिया 147 रनों का लक्ष्य

Updated: Thu, Sep 18 2025 01:02 IST
Image Source: X

Asia Cup 2025 PAK vs UAE: बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 29 रन की तेज पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाया। UAE के लिए जुनैद सिद्दी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट झटके। अब UAE के सामने 147 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके बाद साहिबजादा फरहान भी 12 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के अंत तक पाकिस्तान ने शुरुआती दो विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए।

तीसरे विकेट के लिए कप्तान सलमान आगा और फखर जमान ने 51 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। सलमान 27 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद UAE के सिमरनजीत सिंह ने 14वें ओवर में डबल झटका दिया, फखर जमान (50) और हसन नवाज (3) को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तान का छठा और सातवां विकेट खुशदिल शाह (4) और मोहम्मद नवाज (4) के रूप में गिरा। इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने 14 गेंदों में 18 रन जोड़े। अंत में शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में 29 रन की विस्फोटक पारी खेल टीम का स्कोर 146 तक पहुंचाया।

UAE के लिए जुनैद सिद्दी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि ध्रुव पाराशर ने 1 सफलता हासिल की। अब UAE के सामने इस करो या मरो मुकाबले में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

Also Read: LIVE Cricket Score

यूएई : मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और जुनैद सिद्दकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें