World Cup 2023 : 401 रन बनाने के बाद भी हारी न्यूजीलैंड, फखर जमान के तूफानी शतक से पाकिस्तान ने 21 रनों से हराया

Updated: Sat, Nov 04 2023 19:49 IST
Image Source:

फखर जमान (Fakhar Zaman) के तूफानी शतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार (4 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद हारी है। 

न्यूजीलैंड द्वारा मिले 402 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को 6 रन पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद फखर जमान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ तेजी से रन बनाए।    उतरी पाकिस्तान की पारी के दौरान दो बार बारिश के कारण मुकाबला रुका। जब बारिश के कारण मैच रुका तो पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे। पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच रोके जाने पर न्यूजीलैंड से 21 रन से आगे थी। 

21.3 ओवर के बाद बारिश के कारण पहली बार मैच रोका गया था, तब पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन था। मैच शुरू हुआ तो ओवरों की संख्य़ा घटाकर 41 ओवर कर दी गई थी और पाकिस्तान को लक्ष्य मिला 342 रन। लेकिन बारिश ने 4 ओवर के खेल के बाद फिर खलल डाला और मैच पूरा नहीं हो सका। 

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे फखर जमान ने 81 गेंदों में 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर बनाया। कीवी टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों में 108 रन और केन विलियमसन ने 79 गेंदों में 95 रन बनाए।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट, हसन अली, हारिस रऊफ औऱ इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें