VIDEO : फखर ज़मान ने पहली बॉल पर दिया फैंस को झटका, 10 सेकेंड तक खुद को भी नहीं हुआ यकीन

Updated: Tue, Apr 05 2022 22:26 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां लाहौर में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ दिए।

हालांकि, जैसे ही मोहम्मद रिजवान के रूप में पहला विकेट गिरा उसके बाद फखर ज़मान बल्लेबाज़ी के लिए आए और पहली ही बॉल पर उन्होंने जो किया उसने पाकिस्तानी फैंस को हैरान करके रख दिया। फखर ने क्रिस ग्रीन की पहली ही गेंद पर आगे निकलकर हवा में शॉट खेला लेकिन वो शॉट सीधा आरोन फिंच के हाथों में चला गया।

पहली ही बॉल पर जिस तरह से फखर आउट हुए उससे वो खुद भी नाखुश थे और 10 सेकेंड तक वो एक ही जगह पर खड़े रहे और नाखुश होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस फखर ज़मान को काफी फटकार भी लगा रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का शानदार फॉर्म टी-20 फॉर्मैट में भी जारी रहा और एडम जैम्पा की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 46 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 स्टाइलिश चौके और 2 लंबे छक्के भी देखने को मिले। इस पारी में बाबर का स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा का रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें