WATCH: ईडन गार्डन्स में फैन ने दिया सिक्योरिटी को गच्चा, विराट के पैर छूकर ही लिया दम

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। इस मैच में कई सारे मज़ेदार मूमेंटस भी देखने को मिले लेकिन मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब एक फैन सिक्योरिटी को गच्चा देकर मैदान में घुस आया और विराट कोहली के लिए इस फैन की दीवानगी को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली का एक फैन मैच के दौरान सुरक्षा भंग करने में कामयाब रहा और मैदान के अंदर विराट कोहली के पास पहुंच गया। ये फैन विराट के पास पहुंचते ही उनके पांव पर लेट गया और पैर छूते हुए नजर आया। इसके बाद इस फैन को सिक्योरिटी मैदान से बाहर ले गई और मैच दोबारा शुरू हुआ। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस पहले मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।
एक वक्त ऐसा था जब पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 107 रन था और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी 10 ओवरों में आरसीबी ने शानदार वापसी कर ली। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन (31 गेंद) बनाए और सुनील नरेन ने भी तेजतर्रार 44 रन (26 गेंद) की पारी खेली लेकिन उनकी पारियों के बावजूद केकेआर निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन ही बना सकी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनिंग जोड़ी में विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 80 रन पार पहुंचा दिया। फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाए और अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े। फिल साल्ट के आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर आए और उन्होंने आक्रामक अंदाज में सिर्फ 16 गेंदों में 34 रन बनाए। इस तरह आरसीबी ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।