WATCH: पाकिस्तान में भी IPL की दीवानगी, स्टेडियम में PSL मैच की बजाय मोबाइल में IPL देखता दिखा फैन

Updated: Sun, Apr 20 2025 12:01 IST
Image Source: Google

इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को देख रही है। फिर चाहे फैंस स्टेडियम में पहुंचें या फिर अपने मोबाइल पर, इस लीग की दीवानगी अपने चरम पर है। आईपीएल के 18वें सीजन के बीच ही इस बार पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन भी खेला जा रहा है लेकिन लगता है कि पाकिस्तानी फैंस भी पीएसएल से ज्यादा आईपीएल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इसका एक उदाहरण हाल ही में देखा गया। सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन पीएसएल मैच के दौरान रावलपिंडी स्टेडियम से आईपीएल मैच देखता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो दिखाता है कि पाकिस्तान के लोग आईपीएल को कितना पसंद करते हैं। हालांकि, ये पाकिस्तान क्रिकेट और पूरे पीएसएल के लिए चिंताजनक संकेत है क्योंकि अगर उनके अपने फैंस स्टेडियम से भी लीग के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध नहीं हैं तो फैंस की दिलचस्पी पीएसएल में कहां से ही आएगी।

हालांकि, सकारात्मक बात ये है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शायद क्रिकेट को बहुत पसंद करता है और वो क्रिकेट से जुड़ी कोई भी गतिविधि मिस नहीं करना चाहता। हालांकि पीसीबी को ये सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में उनकी लीग आईपीएल से न टकराए, क्योंकि इससे उनकी ब्रांड वैल्यू और उनके देश में लीग के प्रति कुल क्रेज पर असर पड़ सकता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस साल अप्रैल-मई में पीएसएल के आयोजन का एक बड़ा कारण 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी है। पाकिस्तान ने उस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के अलावा अन्य देशों के मैचों की मेजबानी की थी और पिछले कुछ सालों में टीम को कुछ नकारात्मक नतीजों से परेशानी हुई है, जिससे देश में क्रिकेट की स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आगे आने वाले दिनों में कई कदम उठाने की जरूरत है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें