VIDEO: 1 ओवर में 6 छक्के मारने वाले ऐरी सिर्फ 1 रन पर हुए आउट, रोके नहीं रुके फैन के आंसू

Updated: Wed, Jun 05 2024 09:48 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी में खेले गए सातवें मुकाबले में नीदरलैंड ने डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में नेपाल को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही साथ ही उनके बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। नेपाल और नेपाली फैंस के लिए ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।

नेपाल को सबसे ज्यादा उम्मीदें उनके हार्ड हिटिंग बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी से थीं लेकिन वो इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर बास डी लीडे का शिकार बने। बास डी लीडे की गेंद पर ऐरी के बल्ले का किनारा लगा और पहली स्लिप पर खड़े लोगान वैन बीक ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी पर अंत लगा दिया।

ऐरी के आउट होते ही नेपाली फैंस के चेहरों पर मातम पसर गया और जब कैमरामैन ने स्टैंड्स में फोकस किया तो एक फैन के तो आंसूं तक निकलते देखे गए। जाहिर है अपनी टीम के बल्लेबाजों को ऐसे घुटने टेकता देख कोई भी फैन इमोशनल हो जाएगा। इस घटना के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। नीदरलैंड के लिए लोगन वैन बीक और टिम प्रिंगल ने 3-3 विकेट, पॉल वैन मीकरैन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने 18.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल की। ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने एक छोर संभाले रखा औऱ शानदार अर्धशतक जड़ा। ओडाउड ने 48 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। इसके विक्रमजीत सिंह ने 22 रन की पारी खेली। नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दिप्रेंद्र सिंह ऐरी और अबिनाश बोहरा ने 1-1 विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें