'माही भईया का OREO तुम खाकर आ गए क्या सैम करन' फैंस बोले- IPL में तेरे 15 करोड़ पक्के
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने 4 ओवर में महज़ 12 रन देकर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाए। सैम करन ही वह गेंदबाज़ थे जिन्होंने पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को आउट करके पहली सफलता हासिल की। मेलबर्न के मैदान पर सैम ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी करके फैंस का दिल जीत लिया और अब सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों में पुल बांधे जा रहे हैं।
एक यूजर ने पाकिस्तान के खिलाफ सैम की गेंदबाज़ी देखकर उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'सैम करन को आईपीएल आक्शन में कम से कम 15 करोड़ मिलेंगे। कई सारी टीमें उन्हें खरीदना चाहेगी।' एक अन्य यूजर ने सैम करनी की तारीफ करते हुए एक मीम शेयर किया। मीम में सुरेश रैना सैम करन से पूछते हैं 'माही भाई का OREO तुम खाकर आ गए क्या सैम करन।'
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर सैम करन ने मोहम्मद रिज़वान(32) के अलावा अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शान मसूद(38), और फिर हार्ड हिटिंग बल्लेबाज़ मोहम्मद नवाज को महज़ 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। सैम करन जब-जब गेंदबाज़ी करने आए उन्होंने प्रभाव छोड़ा और अपने कोट में सिर्फ 12 रन दिए।
Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
बने सबसे कामियाब गेंदबाज़: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन इंग्लिश टीम के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे। इस बड़े टूर्नामेंट में करन ने 6 मुकाबलों में कुल 13 विकेट चटकाए। इस दौरान सैम करन का इकोनॉमी रेट महज़ 6.52 का रहा। इस इंग्लिश ऑलराउंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट था।