VIDEO: फैन ने कहा 'क्रिकेट पर चर्चा करो', 'केले की नहीं', अकरम ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी छूट गई हंसी

Updated: Thu, Mar 06 2025 19:41 IST
VIDEO: फैन ने कहा 'क्रिकेट पर चर्चा करो, 'केले की नहीं', अकरम ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी छूट गई हंसी
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और इस बार पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस और डाइट पर तगड़ा कटाक्ष किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड से हारकर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जिससे अकरम खासे नाराज नजर आए।

इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते
टेन स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान अकरम ने बताया कि मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट रखी गई थी। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते, और ये तो उनकी फेवरेट डाइट होती है। अगर इमरान खान हमारे कप्तान होते, तो हम पर लात-घूंसे बरसाते।"

फैन के कमेंट पर अकरम का जबरदस्त पलटवार
हालांकि, एक फैन को अकरम की ये बात पसंद नहीं आई और उसने उनकी आलोचना कर दी। फैन ने लिखा, "क्रिकेट पर चर्चा करो, फिल्मों के डायलॉग और केले की बातें मत करो। ये सब बकवास है।" अकरम ने इस पर झट से करारा जवाब देते हुए कहा, "सर, आपके बच्चों की हालत पर तरस आता है। आप जरूर उन्हें डंडे से पीटते होंगे!" उनके इस जवाब पर पूरे पैनल में हंसी का माहौल बन गया।

VIDEO:

पाकिस्तान टीम की कोचिंग से दूरी
अकरम ने यह भी साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान टीम का कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों और बोर्ड की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं, वो भी बिना किसी फीस के। लेकिन मैंने देखा है कि हमारे पूर्व खिलाड़ियों के साथ, खासतौर पर वकार यूनुस के साथ, कैसा व्यवहार किया गया। मैं इस उम्र में कोई बेइज्जती नहीं झेलना चाहता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें