VIDEO: ट्रैक्टर बेचकर IND-PAK मैच देखने पहुंचा था फैन, लेकिन टीम इंडिया ने वसूल करवा दिए पैसे

Updated: Thu, Jun 13 2024 13:07 IST
Image Source: Google

रविवार, 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया।इस मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में भारतीय और पाकिस्तानी फैंस पहुंचे हुए थे। हालांकि, एक फैन ऐसा भी था जिसने इस मैच का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर तक बेच दिया लेकिन इस पाकिस्तानी फैंस के हाथ मायूसी ही लगी क्योंकि उनकी टीम भारत से हार गई।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो कह रहा है कि उसने ये मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर 3,000 अमेरिकी डॉलर में बेचा। पाकिस्तानी फैन ने एएनआई को बताया, "मैंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर 3000 डॉलर में बेच दिया, लेकिन ये मैच हम हार गए। मैं बहुत निराश था।"

मज़े की बात ये रही कि यही पाकिस्तानी प्रशंसक बुधवार को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मैच देखने के लिए न्यूयॉर्क में भी मौजूद था। इस मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी इस फैन को काफी पसंद आई और उसने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, "सूर्या ने आज मेरा दिल जीत लिया। ट्रैक्टर के पैसे इंडिया ने वसूल करवा दिए।"

Also Read: Live Score

अगर भारत और अमेरिका के बीच हुए मैच की बात करें तो इस जीत के साथ भारत ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं USA की ये 3 मैचों में पहली हार है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए 5वें मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में USA कई बार ओवर समय से शुरू नहीं कर पाया और उस वजह से भारत को 5 रन पेनल्टी के रूप में मिले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें