फैन बना ‘सुपर फील्डर’! स्टैंड्स में मिचेल मार्श का जोरदार छक्का लपककर जीत लिया सबका दिल; VIDEO

Updated: Sun, Oct 19 2025 20:43 IST
Image Source: X

पर्थ के मैदान पर खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के दौरान एक फैन ने सबका ध्यान खींच लिया। मिचेल मार्श के द्वारा मारा गया जोरदार छक्का जब दर्शक दीर्घा में गया, तभी एक फैन ने स्टैंड्स में ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा कि खिलाड़ी भी शरमा जाएं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

रविवार (19 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मैदान के अंदर जितनी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली, उतनी ही दिलचस्पी एक फैन ने स्टैंड्स में पैदा कर दी। दरअसल, मिचेल मार्श ने कवर और पॉइंट के उपर से मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार शॉट खेला जो सीधा दर्शक दीर्घा की ओर गया। वहां मौजूद एक फैन ने पोजीशन बनाते हुए शानदार टाइमिंग के साथ गेंद को हवा में लपक लिया।

यह कैच इतना बढ़िया था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे। कैमरे में कैद उस फैन के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

VIDEO:

मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। भारतीय टीम टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रन ही बना सकी। भारत की ओर से केएल राहुल(38 रन) और अक्षर पटेल(31 रन) ने थोड़ी जूझारू पारी खेली, जबकि नितिश रेड्डी(19) ने अंत में कुछ रन जोड़े।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श (नाबाद 46), जोश फिलिप (37) और मैट रेनशॉ (21) की पारियों की बदौलत 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का दूसरा वनडे मैच अब गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें