सैम फैनिंग ने क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय गेंदबाज को मारी थी कोहनी, अब आईसीसी ने सुनाई सजा !

Updated: Thu, Jan 30 2020 20:52 IST
twitter

सैम फैननिंग को मिले दो डीमैरिट अंक, 

दुबई, 30 जनवरी | आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी सैम फैननिंग को आईसीसी ने अपनी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया है और दो डीमैरिट अंक दिए हैं। फैननिंग ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ इस नियम का उल्लंघन किया। आस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन किया जिसमें खिलाड़ियों से अंतर्राष्ट्रीय मैच में गलत तरह का व्यवहार शामिल है।

फैननिंग ने 31वें ओवर की पहली गेंद पर रन लेने के दौरान अपने कोहनी से गेंदबाज को मारा था। मैच के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच रैफरी ग्रैम लैबरॉय के सामने अपनी गलती मानी और इसी कारण कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर यह आरोप मैदान अंपायर एड्रीयन होल्डस्टोक और शरफुदौला इब्ने शाहिद तथा तीसरे अंपायर व्यान नाइट्स, चौथे अंपायर आशिफ याकूब ने लगाए।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें