क्या मुंबई इंडियंस से जलते हैं विराट कोहली ? रोहित और सूर्यकुमार यादव को पहले टी-20 से बाहर करने पर भड़के फैंस

Updated: Fri, Mar 12 2021 21:42 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन अब लगता है कि यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

पहले टी-20 मैच में विराट कोहली ने सभी को अपने फैसले से हैरान करते हुए अहमदाबाद में खेले जा रहे टी 20 में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

हालांकि, एकतरफ ऋषभ पंत की टी-20 टीम में वापसी से फैंस को जरूर खुशी हुई लेकिन पंत का प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मतलब था कि मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि, विराट कोहली का इन तीनों खिलाड़ियों को पहले टी-20 से बाहर रखना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

कई फैंस विराट कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वो मुंबई इंडियंस की टीम से जलते हैं और इसीलिए उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम से बाहर रखा है। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें