क्या कोहली की बेटी का नाम 'S' से शुरू होता है ? फैंस ने भारतीय कप्तान का मास्क देखकर पूछा सवाल

Updated: Fri, Jan 29 2021 11:19 IST
Image Credit : Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली को बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया लेकिन इस दौरान उनका मास्क सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल, जब विराट एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब उन्होंने ब्लैक मास्क पहना हुआ था और उस मास्क पर अंग्रेजी का लैटर S लिखा हुआ था। ऐसे में विराट का मास्क देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है कि उनकी बेटी का नाम ’S’ से रखा गया है। सोशल मीडिया पर विराट के मास्क को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ये मास्क इसीलिए लगाया है क्योंकि उनकी बेटी का नाम 'S' से शुरू होता है।

हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ, इसे जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी तक विराट की बेटी का नाम तो दूर सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर भी नहीं देखी गई है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 5 फऱवरी से होने जा रही है। पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ये भी दिलचस्प होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। ऐसे में कौन से 11 खिलाड़ी पहले टेस्ट में नजर आते हैं ये जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें