उर्वशी ने कहा- मेरा दिल ये पुकारे आजा, फैन बोला- 'दीदी पंत को बांग्लादेश में ही रहने दो'

Updated: Fri, Dec 16 2022 12:24 IST
Image Source: Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय स्टार क्रिेकेटर ऋषभ पंत को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर चलती ही रहती है। इन दोनों के बीच बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी देखने को मिला था लेकिन जब-जब ऐसा लगता है कि ये विवाद ठंडे बस्ते में जा चुका है तभी फैंस कुछ ऐसा कर देते हैं कि सोशल मीडिया पर उर्वशी-पंत विवाद फिर से उजागर हो उठता है।

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हुआ ये कि उर्वशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की जिनमें वो पीली ड्रेस  में कहर ढाते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल ये पुकारे आजा।' उर्वशी की इस पोस्ट पर 56 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि कमेंट्स की गिनती भी बढ़ती ही जा रही है।

इसके साथ ही उर्वशी की ये पोस्ट देखकर फैंस ने एक बार फिर से कमेंट करके पंत का नाम लेना शुरू कर दिया। एक फैन ने उर्वशी के कैप्शन पर रिएक्ट करते हुए लिखा, दीदी ऋषभ पंत को बांग्लादेश में ही रहने दो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, वो नहीं आएगा टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है अभी।' इसके अलावा भी कुछ यूजर हैं जो उर्वशी के पोस्ट पर पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच इस विवाद की शुरुआत इस साल अगस्त में हुई थी जब उर्वशी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया था। उर्वशी ने कहा था कि "मिस्टर आरपी" उससे मिलने के लिए होटल की लॉबी में लगभग 10 घंटे तक उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो उस वक्त सो रही थीं और उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जो जंग शुरू हुई वो देखने लायक थी। इन दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया और उसके बाद से आए दिन फैंस इन दोनों को लेकर कुछ ना कुछ गॉसिप करते ही रहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें