'3 मैच 93 ओवर 15 विकेट भी सिलेक्शन के लिए काफी नहीं..', मोहम्मद शमी को SA टेस्ट सीरीज से बाहर करने पर भड़के फैंस

Updated: Wed, Nov 05 2025 21:25 IST
Image Source: Google

भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को एक बार फिर टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, तो फैंस इस फैसले से नाराज़ दिखे। शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 15 विकेट झटके थे, फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर चयनकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नंवबर से खेले जाने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया, लेकिन इस बार भी शमी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया।

35 वर्षीय शमी को दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है। उन्होंने भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने मात्र 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट-टेकर बने थे। हालांकि फाइनल में भारत को खिताब नहीं मिल पाया था।

वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें टखने की चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई। लंबे समय तक बाहर रहने के बाद शमी ने इंग्लैंड सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी की। वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद से ही सिलेक्टरों ने उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया है।

चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने हाल ही में शमी की गैर मौजूदगी पर फिटनेस को वजह बताया, जबकि शमी ने कुछ समय पहले कहा था कि वो पूरी तरह फिट हैं और चयनकर्ताओं से कोई बातचीत नहीं हुई है।

आपको बात दें शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बंगाल की ओर से तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 93 ओवर में 15 विकेट लिए। बावजूद इसके, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के इस फैसले पर जमकर गुस्सा जताया। एक यूज़र ने लिखा, “अगर तीन मैचों में 15 विकेट भी सिलेक्शन के लिए काफी नहीं, तो अब शायद यह मोहम्मद शमी के लिए आखिरी पड़ाव है।”

वहीं एक और फैन ने कहा, “शमी भारतीय क्रिकेट के सच्चे सिपाही रहे हैं, उनका करियर ऐसे खत्म नहीं होना चाहिए।”

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि शमी को टीम से बाहर इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने खुलेआम चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें