WATCH: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पकड़े हैरतंगेज कैच,देखकर दर्शक भी रह गए दंग

Updated: Thu, Sep 19 2019 11:45 IST
BCCI

मोहाली, 19 सितम्बर | भारतीय कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 में दो शानदार कैच पकड़े। 12वें ओवर में कोहली ने मिड ऑफ से दौड़ लगाते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक का शानदार कैच पकड़ा।

 

इस पर एक दर्शक ने ट्वीट किया, "जब लोग कहते हैं कि किंग कोहली को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है और उनका ईगो काफी बड़ा है, लेकिन कोहली कहते हैं कि नहीं अब कुछ विशेष करते हैं। कोहली ने बेहतरीन कैच पकड़ा।"

इसके अगले ही ओवर में जडेजा ने भी एक शानदार कैच पकड़ा। रासी वान डर डुसैन को उन्होंने अपनी गेंद पर कैच पकड़ चलता किया। जडेजा की गेंद को रासी ने सामने खेला और जडेजा ने अपना दाहिना हाथ पूरी तरह से फैलते हुए गेंद को अपनी हथेलियों में बांध लिया।

इस पर एक दर्शक ने ट्वीट किया, "रासी वान डर डुसैन को आउट करने के लिए जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा और साउथ अफ्रीका का स्कोर 90/3 कर दिया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें