'अब आपका क्या होगा हार्दिक पांड्या', शार्दुल के धूम-धड़ाके के बाद फैंस ने काटा बवाल

Updated: Sun, Sep 05 2021 22:17 IST
Image Source: Google

शार्दूल ठाकुर (60) और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (50) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बनाकर 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इसका मतलब ये है कि इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 368 रनों की जरूरत होगी।

वहीं, शार्दुल पारी के दो लगातार अर्द्धशतकों ने उन्हें हीरो बना दिया है और सोशल मीडिया पर इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ भी की जा रही है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि शार्दुल के इस प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से हार्दिक पांड्या का पत्ता कटना तय है।

वहीं, कुछ फैंस हार्दिक को सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स बनाकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पिछले कुछ समय से चोट और खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल ही उनके पास फॉर्म और फिटनेस को हासिल करने का आखिरी मौका होगा।

वहीं, अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या शार्दुल के इस धूम-धड़ाके के बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलता है या नहीं। फिलहाल जिस फॉर्म में शार्दुल हैं उन्हें टीम से बाहर रखना बहुत मुश्कुल रहने वाला है। वहीं, कई फैंस का ये भी मानना है कि उन्हें हार्दिक से पहले भी टीम में मौका दिया जा सकता है। ऐसे में आइए आपको दिखाते हैं कि फैंस हार्दिक को किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें