टीम इंडिया को 4 स्टार और पाकिस्तान को 5 स्टार होटल, ICC और CA की हरकत पर भड़के फैंस

Updated: Mon, Oct 17 2022 12:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया शनिवार (15 अक्टूबर) को ब्रिस्बेन पहुंची। हालांकि, ब्रिस्बेन में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही अपने दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं लेकिन यहां पहुंचने के बाद टीम इंडिया नाखुश है। कथित तौर पर, मेन इन ब्लू आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से बहुत खुश नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 4-सितारा होटल में चेक-इन करने के लिए कहा गया, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी शहर में 5-सितारा सुविधाएं मिली हैं। यहां तक तो फैंस फिर बर्दाश्त कर लेते लेकिन जब पता चला कि पाकिस्तानी टीम भी उसी होटल में ठहरी हुई है जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया है तो फैंस का पारा आसमान छू गया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के साथ हुई इस हरकत पर फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो आईसीसी को फटकार लगा रहे हैं। आपको बता दें कि आईसीसी आयोजनों के दौरान मेजबान देश के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय द्वारा टीमों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है लेकिन यहां पर तो मेजबानों को दौरा करने वाली टीमों की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं जो फैंस की समझ से परे है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें