मिलर का VIDEO बना LSG के लिए मुसीबत, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

Updated: Sat, Mar 22 2025 16:42 IST
मिलर का VIDEO बना LSG के लिए मुसीबत, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीज़न की शुरुआत आज यानि 22 मार्च से होने वाली है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी और इस सीजन की शुरुआत से पहले ही फैंस लखनऊ सुपरजायंट्स के पीछे पड़ गए हैं।

दरअसल, हुआ ये कि कुछ दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने साउथ अफ्रीका के स्टार डेविड मिलर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और यही वीडियो लखनऊ के लिए मुसीबत बन गया। इस वायरल वीडियो में मिलर से उनके सबसे बड़े हार्टब्रेक के बारे में पूछा गया और विकल्प में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में मिली भारत के हाथों हार भी दिया गया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो की आलोचना की है और कहा है कि लखनऊ की फ्रेंचाईजी को ये वीडियो नहीं बनाना चाहिए था। एलएसजी को अपनी ही फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी के साथ ऐसा वीडियो बनाने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। एक यूजर ने फ्रेंचाईजी को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया, "इस फ्रैंचाइजी ने क्लिक के लिए खिलाड़ी के भावनात्मक संघर्ष का इस्तेमाल करके सीमा पार कर दी है। ये मनोरंजन नहीं, शोषण है। खिलाड़ी के लिए कोई सम्मान नहीं है और इस तरह के व्यवहार को कभी भी बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।"

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "सबसे खराब आईपीएल फ्रैंचाइज़ी, निस्संदेह।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि मिलर आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी में एक पावर-पैक मध्य-क्रम का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 2022 और 2024 के बीच गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पहले वर्ष में एक खिताब जीता था। मेगा नीलामी में, उन्हें लखनऊ ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें