अमित शाह के साथ पांड्या को देखकर भड़के फैंस, बोले- 'अब कैसे फिट हो गया'

Updated: Tue, Feb 13 2024 14:03 IST
Image Source: Google

हार्दिक पंड्या फिलहाल टखने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते ना सिर्फ वो मैच से बाहर हो गए थे बल्कि पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। ये ऑलराउंडर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 से पहले रिकवरी मोड में है, लेकिन इसी बीच पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

पांड्या को सोमवार (12 फरवरी) को गांधीनगर प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ देखा गया। पांड्या ने भारतीय राजनेता के साथ ट्रॉफी का अनावरण किया। विशेष रूप से, अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माननीय सचिव जय शाह भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। 

हार्दिक पांड्या के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में 'संसदीय खेल प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। मुझे विश्वास है कि गांधीनगर लोकसभा के 7 निर्वाचन क्षेत्रों के बीच खेला जाने वाला यs क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्र में खेल संस्कृति और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित होगा।”

Also Read: Live Score

यहां तक तो ठीक था लेकिन अमित शाह के साथ हार्दिक पांड्या को देखकर फैंस भड़क गए। फैंस ने पांड्या को ट्रोल करते हुए कई तरह के मीम्स और ट्वीट किए। इस दौरान एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ये अब कैसे फिट हो गया। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, इंजरी बोलकर क्रिकेट से दूर है और पोलिटिशियन से मीटिंग कर रहा है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से हार्दिक पांड्या की क्लास लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें