जेम्स एंडरसन का VIDEO शेयर कर 'बार्मी आर्मी' ने कसा टीम इंडिया पर तंज, फैंस बोले-'ऋषभ पंत याद है'

Updated: Wed, May 12 2021 08:46 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के 'बार्मी आर्मी ग्रुप' ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया पर तंज कसा है। 'बार्मी आर्मी ग्रुप' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को क्लीन बोल्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही 'बार्मी आर्मी ग्रुप' ने लिखा, 'भारत के सभी फैंस के लिए जिमी क्लाउडसन।'

'बार्मी आर्मी ग्रुप' इस वीडियो को शेयर करते हुए टीम इंडिया के फैंस से यह कहना चाह रही थी जेम्स एंडरसन आपके लिए संकट के बादल की तरह है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने 'बार्मी आर्मी ग्रुप' को ऋषभ पंत का वीडियो शेयर करते हुए जिसमें वह एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्विप मार रहे थे ट्रोल कर दिया।

एक यूजर ने 'बार्मी आर्मी ग्रुप' को ट्रोल करते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि आपको यह बच्चा याद होगा।' वही इसके बाद अन्य भारतीय यूजर्स द्वारा भी 'बार्मी आर्मी ग्रुप' और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जमकर ट्रोल किया गया। आएं नजर डालते हैं यूजर्स रिएक्शन पर:

बता दें कि टीम इंडिया को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही 5 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलना है। इस सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड के घातक पेस अटैक का सामना करना पड़ सकता है। मालूम हो कि इंग्लैंड टीम इसी साल फरवरी में भारत दौरे पर आई थी जहां उसे 3-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें