'ज्यादा खुश ना होना इंडिया वालों सेंचुरी मेरी भी हुई है' 10 ओवर में 103 रन लुटाकर ट्रोल हुए कैमरून ग्रीन

Updated: Sun, Sep 24 2023 18:26 IST
'ज्यादा खुश ना होना इंडिया वालो सेंचुरी मेरी भी हुई है' 10 ओवर में 103 रन लुटाकर ट्रोल हुए कैमरून ग् (Image Source: Google)

इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (24 सितंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 399 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई, लेकिन जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा रन लुटाए वो हैं कैमरून ग्रीन।

जी हां, कैमरून ग्रीन ने अपने कोटे के 10 ओवर में 103 रन खर्च दिये। यानी ग्रीन के हर ओवर में लगभग भारतीय खिलाड़ियों ने 10.30 रन बटोरे। इसी बीच ग्रीन को 2 विकेट भी मिले, लेकिन उन्होंने जितने रन लुटाए उनके कारण अब सोशल मीडिया पर ग्रीन की खूब ट्रोलिंग हो रही है। आइये आपको दिखाते हैं फैंस के ग्रीन के लिए कुछ रिएक्शन।

बता दें कि ग्रीन अब भारत के खिलाफ ओडीआई मैच में सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। ग्रीन को लोग इस वजह से भी छेड़ रहे हैं क्योंकि इंदौर वनडे में एक समय ऐसा भी था जब सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन के ओवर में एक के बाद एक लगातार चार छक्के जड़ दिये थे। सभी को लगा था कि आज सूर्यकुमार छह गेंदों पर छह छक्के मारेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। लेकिन ग्रीन ने अपने कोटे को खत्म करते हुए 100 रन जरूर खर्च दिये।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भारत के लिए जहां एक तरफ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। राहुल ने 38 गेंदों पर 52 रन ठोके, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 72 रन ठोक डाले। यही वजह है भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का लक्ष्य रख दिया है। यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में कितने रन बना पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें