'दुनिया का सबसे खराब अंपायर कुमार धर्मसेना', गलत फैसलों के कारण सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Updated: Mon, Jul 11 2022 14:01 IST
Image Source: Google

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गाले के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मॉर्नल लाबुशेन(104) और स्टीव स्मिथ(145) ने शतकीय पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल ने दोहरा शतक जड़ दिया। लेकिन इन सब के बावजूद सोशल मीडिया पर सुर्खियां अंपायर कुमार धर्मसेना बटोर रहे हैं।

जी हां, आप बिल्कुल सही समझे अंपायर कुमार धर्मसेना अपने गलत फैसलों को लेकर एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल दूसरे टेस्ट के दौरान कुमार धर्मसेना ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार गलत फैसले दिए जिसके कारण फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच चुका है।

51 साल के धर्मसेना ने श्रीलंकाई पारी के 93वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चंदीमल को नॉट-आउट करार दिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास डीआरएस उपलब्ध नहीं था ऐसे में जब बाद में इसी घटना का वीडियो देखा गया तब यह साफ हुआ कि वह गेंद बल्लेबाज़ के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर तक पहुंची थी। इतना ही नहीं, मुकाबले के चौथे दिन अंपायर की तरफ से एक बार फिर चंदीमल को एलबीडब्लयू आउट होने के बावजूद जीवन दान मिला। ऐसे में अब फैंस लगातार ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें कि इस मुकाबले के दौरान कुमार धर्मसेना ने थीक्षाना की पारी के दौरान भी गलत डिसीजन सुनाया था। बल्लेबाज़ को अंपायर ने आउट करार दिया था, लेकिन बल्लेबाज़ ने तुरंत डीआरएस का इस्तेमाल किया जिसके बाद यह पता चला कि बॉल बैट से बिना टकराए विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी। ऐसे में उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। गौरतलब है कि कुमार धर्मसेना हमेशा से ही अपने खराब फैसलों के कारण फैंस का गुस्सा झेलते आए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें