'आ गया स्वाद' मोहम्मद सिराज की नादानी पर भड़के फैंस
एजबेस्टन टेस्ट मैच की चौथी पारी में 378 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। इस टेस्ट मैच के पहले तीन दिन ड्राइविंग सीट पर रहने वाली टीम इंडिया ने थोड़ी सी ढील दी तो इंग्लैंड ने पूरे टेस्ट मैच पर ही कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम पहली पारी में 132 रनों की लीड लेने में सफल रही थी और ऐसा लग रहा था कि ये टेस्ट मैच अब भारत ही जीतेगा। शायद मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड को 284 पर ऑलआउट करने के बाद यही सोचा था जिसके बाद सिराज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे गेंदबाजों में कीवी पेसरों की तुलना में अतिरिक्त गति थी इसीलिए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ घुटने टेक गए।
इंग्लैंड की पहली पारी के बाद सिराज ने कहा था, "जब हमने न्यूजीलैंड सीरीज देखी, तो हमने महसूस किया कि हमारा हर गेंदबाज 140 से अधिक की गति से गेंद करता है और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पास ये गति नहीं थी। इसलिए ये हमारा प्लस पॉइंट था, क्योंकि हम उनके कमजोरियों को जानते थे और इसीलिए हमें सफलता मिली।"
सिराज ने टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले ही नादान बच्चों वाला बयान दिया था जिसका खामियाजा उन्हें ट्रोल होकर चुकाना पड़ा। इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में सिराज पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया और 6 से भी ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लूट लिए। भारत की हार के बाद सिराज को अपने इसी बयान के लिए ज़िल्लत उठानी पड़ रही है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।