कहां गई 'Fearless' अप्रोच ? पाकिस्तान के खिलाफ रोहित-राहुल की बैटिंग देखकर भड़के फैंस

Updated: Wed, Oct 26 2022 13:30 IST
Image Source: Google

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और यही कारण था कि विराट कोहली की कप्तान वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया।

रोहित के कप्तान बनते ही टीम इंडिया के नतीजों और रणनीति में बदलाव देखने को मिला। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को लगभग एक साल तक निडर दृष्टिकोण के साथ खेलने की अनुमति दी और रोहित भी कई मौकों पर बोलते दिखे कि टी-20 फॉर्मैट में भारतीय टीम अब इसी अग्रेसिव अप्रोच के साथ खेलती दिखेगी।

फैंस को भी लगा कि भाई अगर हमारा कप्तान बोल रहा है तो टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही दिखेगा। ऐसे में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले सुपर-12 मुकाबले में 160 रनों का पीछा करने उतरी तो फैंस केएल राहुल और रोहित शर्मा से एक आक्रामक शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हुआ बिल्कुल इसके विपरीत।

शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ का सामना करते हुए दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज थोड़े सतर्क और डरे हुए दिखे और इसी के चलते कप्तान रोहित और राहुल रक्षात्मक शॉट खेलकर आउट हो गए। इस मैच में दोनों ओपनर्स ने जिस तरह से बैटिंग की उसने रोहित शर्मा की अग्रेसिव अप्रोच की धज्जियां उड़ाकर रख दी और यही कारण है कि फैंस काफी निराश हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

फैंस रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद ट्रोल भी कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस क्या कह रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें