विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी मैच लाइव नहीं देख पाएंगे फैंस, जानिए क्या है वजह

Updated: Tue, Dec 23 2025 20:09 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और रोहित शर्मा की विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वापसी ने घरेलू क्रिकेट को लेकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है। लंबे समय बाद दोनों दिग्गज अलग-अलग टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि, इन मुकाबलों को लेकर दर्शकों के मन में लाइव देखने को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वापसी ने घरेलू क्रिकेट को खास बना दिया है। रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों दिग्गजों को लंबे समय बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में देखने को मिलेगा, ऐसे में फैंस उनके मैचों का लाइव प्रसारण देखने को बेताब हैं।

हालांकि, मौजूदा हालात में फैंस टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन मुकाबलों को लाइव नहीं देख पाएंगे। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही दिन में 19 मुकाबले खेले जाते हैं और कुल 38 टीमें एक्शन में होती हैं। इसी वजह से बीसीसीआई सीमित मैचों का ही प्रसारण कराता है, जैसा कि रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी होता रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में केवल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाने वाले मुख्य मैदान के मुकाबलों के लिए ही प्रसारण की व्यवस्था की गई है। रोहित शर्मा के मुंबई के मैच जयपुर में खेले जाएंगे, जबकि विराट कोहली दिल्ली के लिए बेंगलुरु में मैदान पर उतरेंगे, जो इन प्रसारण स्थलों में शामिल नहीं हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, उम्मीद की एक हल्की किरण अब भी बाकी है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में कोहली की मौजूदगी के बाद दिल्ली का एक मैच आखिरी वक्त में प्रसारण सूची में जोड़ा गया था। लेकिन फिलहाल बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए किसी बदलाव की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें