तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नाडो श्रीलंका की टीम में शामिल

Updated: Tue, Feb 09 2016 16:40 IST

9 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। आज से शुरु हो रहे श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 सीरीज से पहले भारत के बल्लेबाजों को रोकने के लिए श्रीलंका की टीम ने दिलहारा फर्नाडो को अपनी टीम में बुला  लिया है। श्रीलंका की टीम की कमान दिनेश चंदीमल के कंधों पर होगी।

जिस तेज गेंदबाज को श्रीलंका की टीम ने अपने टीम में शामिल किया है  उन्होंने अपने करियर में कुल 147 वनडे मैच खेले हैं औऱ अपने खाते में 187 विकेट चटकाए हैं। टी- 20 की बात करी जाए तो इस तेज गेंदबाज ने 17 मैच में 7.49 के इकोनॉमी के तहत 18 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि दिलहारा फर्नाडो ने टी- 20 में अपना पहला मैच 15 जून2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो अंतिम टी- 20 मैच 25 नवंबर 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अपने अंतिम टी- 20 में दिलहारा फर्नाडो ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।

श्रीलंका की टीम इस प्रकार हैं-  दिनेश चंदीमल (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, सीकुगे प्रसन्ना, मिलिंदा श्रीवर्धना, धनुष्का गुणतिलक, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, असेला गुणरत्ने, चमारा कापूगेदारा, दुशमंता चमीरा, दिलहारा फर्नांडो, कासुन रजीता, बिनुरा फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, जेफ्री वंडारसे.

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें