भुवी-शमी की जोड़ी ने किया खास कारनामा, 8 साल में नहीं हुआ था कभी ऐसा
2 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी कोलकाता टेस्ट मैच में कीवी टीम की पहली पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने एक खास कारनामा किया। भुवी और शमी को जोड़ी ने पहली पारी में 8 विकेट झटके। 8 साल बाद यह पहला मौका है जब भारतीय सरजमीं पर हुए टेस्ट मैच की एक पारी में में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कमाल, कोहली समेत धवन की हुई बोलती बंद
इससे पहले तेज गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा साल 2008 मे ऑस्ट्रेलिया के खिला बेंगलुरू टेस्ट मैच में किया था। ऑस्ट्रेलिया की एक पारी में भारत के तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। तेज गेंदबाज जहीर खान ने 5 और इशांत शर्मा ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
PHOTOS: देखिए ललित मोदी की ग्लैमरस बेटी आलिया की बिदांस तस्वीरे
पहली पारी में भारत के 316 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 204 रन ही बना सकी। भुवी ने 48 रनों पर 5 और शमी ने 70 रनों पर 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन जोड़ी के हिस्से में 1-1 विकेट आया।