महिला टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना का धमाका, जमाया सबसे तेज अर्धशतक

Updated: Wed, Feb 06 2019 11:24 IST
Twitter

 6 फरवरी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए सोफी डेविने ने 62 रनों की पारी खेली। अंत में कैटी मार्टिन ने तेजी से रन बटोरते हुए किवी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 कुल स्कोर तक पहुंचाया। 

आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की हालत इस समय खराब है और 5 विकेट 111 रन पर गिर गए हैं।

वैसे भारतीय पारी में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया है और 34 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुई हैं। अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 7 चौके और 3 छक्के जमाए हैं।

इसके अलावा महिला टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने सबसे तेज अर्धशतक जमाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना ने वेलिंग्टन में केवल 24 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया। इससे पहले मंधाना ने ही साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने का धमाकेदारकारनामा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें