बाबर आजम ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमला और विराट कोहली को पछाड़ा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो सबसे कम पारियों में 19 शतक लगने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस मामलें में उन्होंने विराट कोहली, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने 109 गेंद में अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। ये शतक उनका 102 पारियों में आया। इसी के साथ वो सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले हाशिम अमला ने 104 पारियों में 19 शतक लगाए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद है जिन्होंने 124 पारियों में 19वां शतक लगाया है। डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों और डिविलियर्स ने 171 पारियों में 19 शतक जड़े है।
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच बहुत सूखी और चमकदार दिख रही है।' पहले एकादश का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो, टॉप रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है, हम एंजॉय करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस के समय कहा कि, "हर कोई बहुत खुश है, यह एशिया कप में हमारा पहला गेम है। नेपाल में हर कोई इस खेल के लिए बेहद उत्साहित है। यहां की ज्यादातर चीजें नेपाल से काफी मिलती-जुलती हैं, बल्लेबाजी के लिए खूबसूरत विकेट जैसा दिखता है।"
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
Also Read: Cricket History
नेपाल की प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।