दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल मल्ला ने तोड़े टी20 क्रिकेट के महारिकॉर्ड, युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा

Updated: Wed, Sep 27 2023 11:01 IST
दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल मल्ला ने तोड़े टी20 क्रिकेट के महारिकॉर्ड, युवराज सिंह का 16 साल पुराना रि (Image Source: Google)

एशियन गेम्स में मेंस टी20 क्रिकेट इवेंट में आज यानी बुधवार (27 सितंबर) को ग्रुप ए के मुकाबले में नेपाल और मंगोलिया की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर 8 चौके और 12 छक्के लगाकर 137 रन ठोके, वहीं कप्तान रोहित ने 27 गेंदों पर 61 रन बना डाले। लेकिन इसके बाद मैदान पर जो हुआ उस पर विश्वास कर पाना किसी भी फैंस के लिए आसान नहीं है। दरअसल, यहां नेपाल के हरफनमौला खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंदों पर तूफानी पचासा जड़ा जिसके साथ ही अब उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है युवराज सिंह का साल 2007 के वर्ल्ड कप में बना सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक का रिकॉर्ड अब दीपेंद्र सिंह ऐरी तोड़ चुके हैं। युवराज ने 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था जिसे ऐरी ने महज 9 गेंदों पर अर्धशतक मारकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में नेपाल के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 8 छक्के लगाकर 10 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 520 का रहा।

आपको बता दें कि एशियन गेम्स के इस मुकाबले में सिर्फ युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड नहीं टूटा है बल्कि कुशल मल्ला का भी अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। मल्ला ने यह कारनामा महज 34 गेंदों पर शतक जड़कर किया है। इसी के साथ नेपाल टी20 क्रिकेट के इतिहास की ऐसी पहली टीम बन चुकी है जिसने 20 ओवर में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद कुशल मल्ला (137), रोहित पोडेल (61), और दीपेंद्र (52) की तूफानी इनिंग के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 314 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नेपाल ने मुकाबला 273 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें