21 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)> कोलकाता में खेली जा रही दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 253 रन का पीछा करते हुए ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
आजके मैच में जहां एक और रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 55 रन बनाए तो वहीं आज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्लिप में एक लाजबाव कैच लपककर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कैच लेते ही रहाणे भारत के तरफ से खेलते हुए 50 इंटरनेशनल कैच लपकने का रिकॉर्ड बना लिया है।
इसके साथ - साथ रहाणे भारत के तरफ से सबसे तेज 50 इंटरनेशनल कैच लपकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। रहाणे ने 71 पारियों के दौरान फील्डिंग करने के दौरान 50 इंटरनेशनल कैच लपके हैं। रहाणे के बाद इस मामले में लक्ष्मण हैं जिन्होंने 85 पारियों में 50 इंटरनेशनल कैच लपकने का कमाल किया था। राहुल द्रविड़ ने 87 पारियों में 50 इंटरनेशनल कैच लपके थे।