विराट कोहली ने बतौर कप्तान तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, सबसे तेज 5000 वनडे रन बनानें वाले कप्तान बने !

Updated: Sun, Jan 19 2020 19:22 IST
twitter

19 जनवरी। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही 15 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही वनडे में बतौर कप्तान 5000 रन बनानें में सफल रहे।

साथ ही वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले कप्तान भी बन गए। ऐसा कर कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। .

धोनी ने बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन केवल 127 पारियों में पूरे किए थे। कोहली ने बतौर कप्तान 82 वनडे पारियों में 5000 रन बनानें का कमाल कर दिखाया। रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 131 पारियों में वनडे में 5000 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें