बेटे के 269 रन बनाने के बाद भी खुश नहीं हुए शुभमन के पापा, बोले- 'तूने 300 मिस कर दिया'

Updated: Fri, Jul 04 2025 12:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि टीम को भी पहली पारी में 587 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गिल की इस मैराथन पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन उनके पिता उनके 300 रन चूकने से नाखुश दिखे।

शुभमन गिल ने गुरुवार, 3 जुलाई को 269 रन बनाने के बाद अपने पिता की मजेदार प्रतिक्रिया का खुलासा किया। गिल ने मैराथन 387 गेंदों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गिल ने ऐतिहासिक पारी के बाद अपने माता-पिता के मैसेज पर प्रतिक्रिया दी।

गिल के पिता ने वीडियो में दिखाए गए वॉयस मैसेज में कहा, "बहुत बढ़िया खेला, मुझे तुम्हारी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और मेरा दिल शांत हो गया। तुम अपने अंडर-16 और अंडर-19 दिनों की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।"

उनकी मां ने कहा, "तुम्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा, आगे बढ़ते रहो, भगवान तुम्हारा भला करे।"

दिलचस्प बात ये है कि गिल ने वीडियो के अंत में अपने पिता की बात का खुलासा किया जो वॉयस नोट्स में शामिल नहीं था, उनके पिता ने मिस्ड माइलस्टोन के बारे में चुटीली टिप्पणी की। गिल ने कहा, "उनके द्वारा कही गई ये बात बहुत मायने रखती है। लेकिन उन्होंने मुझे ये भी बताया कि मैं अपना तिहरा शतक चूक गया। उम्मीद है कि हम इस मैच को शानदार तरीके से समाप्त करेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने खुलासा किया कि जब उनके क्रिकेट की बात आती है तो केवल दो लोग ही उनके लिए मायने रखते हैं। उनके पिता और उनके सबसे अच्छे दोस्त। उन्होंने साझा किया कि उनकी राय ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसकी उन्हें अपने क्रिकेट के सफर में वास्तव में परवाह है। जब उनके सबसे अच्छे दोस्त की बात आती है, तो संभावना है कि वो अपने साथी राष्ट्रीय टीम के साथी अभिषेक शर्मा का जिक्र कर रहे हों, जो सबसे छोटे प्रारूप में अपनी पहचान बना रहे हैं और अब टी-20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह बना चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें