WATCH : अर्जुन के शतक पर आया सचिन का रिएक्शन, बोले-'अर्जुन का बचपन नॉर्मल नहीं था'

Updated: Fri, Dec 16 2022 11:57 IST
Image Source: Google

सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाकर अपने चाहने वालों को खुश होने का एक मौका दे दिया है। उनके इस डेब्यू शतक पर कई लोग रिएक्शन दे चुके थे लेकिन फैंस को इंतज़ार था उनके पिता सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का और उन्होंने भी अब अर्जुन के शतक पर रिएक्ट किया है।

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू पर शतक ठोका है। अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। अर्जुन के इस शतक पर उनके पिता सचिन को भी काफी गर्व है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं।

गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर से जब अर्जुन की सेंचुरी पर रिएक्शन मांगा गया तो सचिन ने कहा, "अर्जुन ने एक सामान्य बचपन नहीं बिताया है, एक क्रिकेटर जो इतने लंबे समय तक क्रिेकेट खेला हो और उस खिलाड़ी का बेटा होने के नाते, ये इतना आसान नहीं है और यही एकमात्र कारण है जब मैं रिटायर हुआ और मुंबई में मीडिया द्वारा सम्मानित किया गया, मेरा संदेश उनके लिए साफ था कि अर्जुन को क्रिकेट से प्यार होने दीजिए, उसे वो मौका दो।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आगे बोलते हुए मास्टर-ब्लास्टर ने कहा, "उनके प्रदर्शन के बाद आप कई तरह के बयान दे सकते हैं। उन पर दबाव न डालें क्योंकि मुझ पर कभी भी मेरे माता-पिता का दबाव नहीं रहा। मेरे माता-पिता ने मुझे बाहर जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की आज़ादी दी, अपेक्षाओं का कोई दबाव नहीं था। ये केवल प्रोत्साहन और समर्थन था। मैं इसी वजह से खुद को बेहतर बना सका और यही मैं चाहता था कि वो करे। मैं उसे शुरू से ही कहता रहा कि ये उसके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें