वसीम अकरम ने कहा, ENG के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिलना चाहिए फवाद आलम को मौका

Updated: Tue, Aug 11 2020 15:32 IST
Twitter

साउथैम्पटन, 11 अगस्त | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज फवाद आलम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम में जगह मिलनी चाहिए।। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

अकरम ने समा टीवी से बात करते हुए कहा, "अगले मैच में आपको स्पिन की मददगार विकेट नहीं मिलेगी। आप एक स्पिनर के साथ खेल सकते हो और एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में शामिल कर सकते हो।"

उन्होंने कहा, "आपको मध्य क्रम के बल्लेबाज की जरूरत है और फवाद आलम वो हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए टीम बाएं-दाएं के संयोजन को बनाए रख सकती है।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "प्रथम श्रेमी क्रिकेट में उनका औसत 56 का है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया था। इसलिए आपको उन्हें मौका देना चाहिए। इसलिए अगर मैं कप्तान होता तो, मैं उन्हें मध्य क्रम में शामिल करता।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें