भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 में बन सकते है ये खास रिकार्ड्स !

Updated: Sat, Aug 03 2019 18:47 IST
Twitter

3 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज फ्लोरिडा में होगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते है। कल के मैच में ऐसे कुछ खास रिकार्ड्स है जो खिलाड़ी अपने नाम कर सकते है। ऐसे में आइये आज जानते है पहले टी20 में बनने वाले कुछ रिकार्ड्स।

# रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग- रोहित शर्मा ने अभी तक अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 86 पारियों में कुल 102 छक्के लगाए है। रोहित पहले टी20 में 4 छक्का लगाते ही इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित से आगे क्रिस गेल(105 छक्के) तथा मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के ) मौजूद है।

# विराट करेंगे यह कारनामा- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल में 67 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 223 चौके लगाए है। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने ने भी अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में विराट के बराबर ही 223 चौके लगाए है। ऐसे में विराट 1 चौका लगाते ही दिलशान को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड बना लेंगे।

# गुप्टिल को पीछे छोड़ेंगे विराट- विराट कोहली 67 इंटरनेशनल टी20 मैचों में कुल 2263 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरें नंम्बर पर काबिज है तो वहीं मार्टिन गुप्टिल 2272 रनों के साथ दूसरें स्थान पर मौजूद है। विराट अगर 9 रन बना लेते है तो वह इंटरनेशनल टी20 में सबसे रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए दूसरें स्थान पर आ जाएंगे।

# रवींद्र जडेजा के 400 इंटरनेशनल विकेट रविंद्र जडेजा ने अभी तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 399 विकेट चटकाए है जिसमें उन्होंने टेस्ट में 192, वनडे में 176 तो वहीं टी20 में 31 विकेट चटकाए है। जडेजा कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 400 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें