VIDEO: कप्तान कोहली ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन समेत पोटिंग को पछाड़ा

Updated: Sun, Jan 15 2017 20:21 IST
VIDEO: कप्तान कोहली ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन समेत पोटिंग ()

15 जनवरी, पुणे (CRICKETNMORE) लाइव स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 350 रन बनाए जिसके बाद भारत की टीम 351 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी तो भारतीय टीम की हालत बुरी तरह से खराब हो गई और देखते – देखते युवराज समेत धोनी आउट होकर पवेलियन पहुंच गए।

इसके बाद कोहली ने केदार जाधव ने कमाल की बल्लेबाजी की। भारत की हालत खराब लेकिन कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल

यह खबर लिखे जाने तक भारत के 4 विकेट केवल 239 रन, 33 ओवर में बना लिए हैं। एक तरफ जहां कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 27वां शतक जमाया तो वहीं केदार जाधव शतक के करीब पहुंच गए हैं। कोहली ने शतक छक्का जमाकर पूरा किया। भारत को अभी भी जीत क लिए 119 रनों की जरूरत है।

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड आग जाने.. वीडियो क्लिक करकेदेखें

 

कोहली ने अपने वनडे करियर में 27वां शतक 169 पारियों में पूरे किए। ऐसा करते ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 27 शतक वनडे में पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस माममें में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। VIDEO: जसप्रीत बुमराह की शानदार फील्डिंग, डायरेक्ट थ्रो करके एलेक्स हेल्स को पहुंचाया पवेलियन

तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 27 शतक 254 वनडे पारियों में थे तो वहीं रिकी पोटिंग ने 308 पारियों में 27 शतक पूरे किए थे। श्रीलंका के जयसूर्या के नाम 27 शतक वनडे में 404 पारियों में पूरे किए। VIDEO: धोनी का फिर से दिखा कमाल, जेसन रॉय को स्टंप कर भेजा पवेलियन

इसके अलावा कोहली रन के टारगेट को चेस करते हुए सबसे ज्यदा शतक जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ने 17 दफा रन को चेस करते हुए शतक जमाया है तो वहीं सचिन ने बी 17 बार ऐसा कारनामा कर दिखाया था । इसके साथ - साथ गेल और दिलशान ने 11 बार तो जयसूर्या और पाकिस्तान के सईद अनवर ने 10 दफा रन चेस करते हुए शतक जमाने में सफलता पाई थी। ब्रायन लारा ने 9 बार ऐसा अनोखा कारनामा अपने वनडे करियर में कर दिखाया था।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें