IND vs ENG: अक्षर पटेल ने अपने तीसरे टेस्ट में ही किया अनोखा कारनामा, तोड़ा 133 साल पर पुराना रिकॉर्ड

Updated: Thu, Mar 04 2021 12:23 IST
Axar Patel, Image Source: BCCI

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार (4 मार्च) को चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में अक्षर ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और डोमिनिक सिबली को पवेलियन को रास्ता दिखा। चेन्नई में डेब्यू करने वाले अक्षर के 20 विकेट हो गए।

टेस्ट में सबसे कम रन देकर पहले 20 विकेट लेने के मामले में अक्षर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अक्षर ने जब टेस्ट में अपना 20वां विकेट चटकाया तो उनके नाम 174 रन दर्ज थे। 

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साल 1887-88 में 181 रन देकर अपने 20 विकेट पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के ही रॉबर्ट अर्नोल्ड लॉकर मैसी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 1972 में मैसी ने सिर्फ 167 रन खर्च करते अपने पहले 20 टेस्ट विकेट लिए थे। 

बता दें इस सीरीज के ही दूसरे टेस्ट में अक्षर ने डेब्यू किया था। पहले दो टेस्ट मैच में ही वह तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। तीसरे टेस्ट में 11 विकेट चटकाकर वह मैन ऑफ द मैच बने थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें