वर्तमान वन डे प्रारूप में स्पिनरों के लिये प्रभाव छोड़ना मुश्किल : वूर्केरी वेंकट रमन
मुम्बई, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में क्षेत्ररक्षण पाबंदी के नियमों की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वूर्केरी वेंकट रमन ने कहा कि वर्तमान प्रारूप में स्पिनरों के लिये अपना प्रभाव छोड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। रमन ने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण की पाबंदी यानि केवल चार खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे से बाहर रखना अच्छा नहीं है। एक तरफ तो हम टेस्ट क्रिकेट को बचाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ चार क्षेत्ररक्षकों का नियम है। ऐसे में आप वन डे में स्पिनरों का उपयोग कैसे कर सकते हो।"
उन्होंने कहा, ‘‘यदि स्पिनर वन डे टीम में नहीं खेलेंगे तो फिर आप कैसे उम्मीद कर सकते हो कि उन्हें टेस्ट टीम में चुना जाएगा। आपको स्पिनरों को मौका देने की जरूरत है क्योंकि स्पिनर क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं।" रमण कल शाम को यहां विजय हजारे जन्मशती के अवसर पर लीजेंड क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
एजेंसी