फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी ने किया भारतीय बल्लेबाजों का बचाव

Updated: Mon, Feb 09 2015 02:46 IST

लंदन/नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.) । भारतीय फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस किया। उन्होंने कहा कि श्रृंखला आगे बढ़ने के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और उन्होंने ओवल की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाकर भारत को पहली पारी में 148 रन पर समेटा।

पेनी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले दो टेस्ट मैचों में हमने रन बनाये। इन दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन पिछले दो मैचों में हमारे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये क्योंकि इंग्लैंड ने बेहतर गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पिच में कोई गड़बड़ नहीं है। हां यहां और ओल्ड ट्रैफर्ड में मूवमेंट था लेकिन हमने लाडर्स की घसियाली पिच पर अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीता था।

पेनी ने हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा उन्हें टास जीतने का फायदा मिला और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पहला सत्र अहम था। पिछले मैच में टास हारना उनके लिये अच्छा रहा और आज जीतना। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि हालात काफी मुश्किल थे। दुर्भाग्य से हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें