केएल राहुल की फॉर्म में वापसी, खेली धमाकेदार आतिशी पारी, केरल के खिलाफ जड़ा शतक

Updated: Sat, Sep 28 2019 13:20 IST
twitter

28 सितंबर। बेंगलुरू में आज विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल और कर्नाटक के मैच में केएल राहुल आखिरकार अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने शतक जमाया।

केएल राहुल ने 122 गेंद पर 131 रनों की पारी खेली जिसके कारण कर्नाटक की टीम 49.5 ओवर में 294 रनों पर आउट हुई। केएल राहुल ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए। काफी समय में अपने खराब फॉर्म के कारण आलोचना का शिकार हो रहे केएल राहुल ने आखिरकार घेरलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्मेंस कर फॉर्म में आने की सूचना फैन्स को दे दी है। 

कर्नाटक की ओर से केएल राहुल के साथ - साथ मनीष पांडे ने 51 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। श्रेयस गोपाल ने 31 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की टीम को जीत के लिए 295 रन बनानें होंगे। 

केरल की ओर से बेसिल थंपी ने 3 विकेट, केएम असिफ ने भी 3 विकेट चटकाए। संदीप वॉरियर को 2 विकेट मिला। विनोप मनोहरण के खाते में 2 विकेट गिरे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें