आखिरकार अटकलों पर लगा विराम! SRH ने बड़ा ऐलान कर बताया IPL 2026 में कौन संभालेगा टीम की कमान

Updated: Mon, Nov 17 2025 22:13 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 में टीम की कमान कौन संभालेगा। ऑस्ट्रेलियाई स्टार पैट कमिंस को लगातार तीसरे सीज़न के लिए कप्तान रखते हुए SRH ने सारी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है। फ्रेंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह ऐलान किया है। कमिंस की फिटनेस को लेकर कई सवाल थे, लेकिन SRH ने उन्हें ही लीडर बनाकर बड़ा मैसेज दे दिया है।

आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ी कन्फर्मेशन कर दी है। फ्रेंचाइज़ी ने साफ कर दिया है कि पैट कमिंस ही टीम के कप्तान बने रहेंगे और वह लगातार तीसरे सीज़न में SRH को लीड करेंगे। यह ऐलान टीम ने सोमवार (17 नवंबर) को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर किया, जिससे कप्तानी को लेकर जारी हर चर्चा खत्म हो गई।

काफी दिनों से यह बात उठ रही थी कि कमिंस की बैक इंजरी के चलते SRH शायद किसी और को कप्तानी दे दे खासतौर पर ट्रैविस हेड का नाम तेजी से उभर रहा था। हाल ही में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब शो में कहा था कि अगर कमिंस फिट नहीं होते तो हेड को कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन SRH ने कमिंस को ही कप्तान बनाए रखकर साफ संकेत दे दिया कि टीम उनके अनुभव और लीडरशिप पर पूरा भरोसा करती है।

गौरतलब है कि कमिंस की चोट बढ़ने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि टीम को उम्मीद है कि वह ब्रिसबेन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पहली टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे।

आईपीएल की बात करें तो कमिंस को SRH ने 2024 में 20.50 करोड़ में खरीदा था, ठीक उस समय जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। उनके नेतृत्व में SRH 2024 में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन 2025 में टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी।

वहीं, आईपीएल 2026 से पहले SRH ने अपने स्क्वॉड में भी कई बदलाव किए हैं। टीम ने अभिनव मनोहर, अथर्व ताइडे, साचिन बेबी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और एडम ज़म्पा को रिलीज़ कर दिया है। वहीं मोहम्मद शमी को ट्रेड के जरिए लखनऊ भेज दिया गया है।

आईपीएल 2026 के लिए SRH की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी।

Also Read: LIVE Cricket Score

SRH की रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
मोहम्मद शमी (ट्रेड), एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें