अब यह दिग्गज बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 15 अप्रैल | आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा है कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं तो वह एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद टीम ने सीमित ओवरों के लिए कप्तान और उपकप्तान तलाशना शुरू कर दिया है। हालांकि टिम पेन को टेस्ट कप्तान बना दिया गया है लेकिन अभी वनडे और टी-20 के लिए कप्तान चुने जाने बाकी है। 

फिंच ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा, " निश्चित रूप से, मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है। वाकई, टीम के लिए यह एक मुश्किल क्षण है।"

31 साल के फिंच 2014 में टी-20 प्रारूप में आस्ट्रेलिया के कप्तान नियुक्त हुए थे। लेकिन उन्होंने सिर्फ छह मैचों ही कप्तानी की थी और बाद 2016 टी-20 विश्वकप से पहले स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

उन्होंने कहा, "वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके बाद जुलाई में जिम्बाब्वे में टी-20 त्रिकोणिय सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में अगले कुछ महीने में कुछ बदलाव होने वाला है। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं इसे स्वीकार करना पसंद करूंगा।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें