आईपीएल 2018 के शुरूआती मैचों से हुए दो बड़े दिग्गज, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लगा झटका
15 फरवरी। आईपीएल 2018 का शेड्यूल घोषित हो गया है। 7 अप्रैल से आईपीएल 2018 का आगाज शुरू होगा जो 27 मई तक चलेगा। इस बार के आईपीएल में 2 साल का बैन झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी कर रही है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आईपीएल 2018 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बीच खेला जाएगा। आईपीएल शेड्यूल 2018 की घोषणा होते ही एक निराश वाली खबर भी फैन्स को मिली है।
खबर है कि आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच और ग्लैन मैक्सवेल नहीं खेल सकते हैं। इसके पीछा सबसे बड़ा कारण है कि एरोन फिंच अप्रैल में ही शादी करने वाली हैं।
एरोऩ फिंच 7 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड एमी ग्रिपिल्स से शादी करने वाले हैं। एरोन फिंच के अलावा ग्लैन मैक्सवेल भी इस शादी में शामिल होगें। जिसके कारण ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के शुरूआती मैचों से गायब रहेगें।
आईपीएल 2018 का पूरा शेड्यूल, हिन्दी में
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एरोन फिंच को 6.2 करोड़ रूपये में खरीदा था तो वहीं ग्लैन मैक्सवेल को 9 करोड़ रूपये में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था।