फिंच की बदौलत एमसीसी ने रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को 7 विकेट से हराया

Updated: Sun, Feb 01 2015 18:24 IST

5 जुलाई (लंदन) ।  लॉर्ड्स के 200 साल पूरे होने पर हुए ऐतिहासिक  मैच में आरोन फिंच की नाबाद 181 रन की पारी की बदौलत सचिन की टीम मेलबोर्न क्रिकेट क्लब ने शेन वॉर्न की टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम की तरफ से युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाए। 294 के टारगेट की पीछा करने उतरी एमसीसी की टीम ने फिंच की शानदार पारी की बदौलत 45.5 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया।
शेन वॉर्न को इस मैच में बॉलिंग कराते देखने का दर्शकों का सपना अधूरा रह गया। बैटिंग करते समय ब्रैट ली की गेंद पर चोटिल होने के कारण वह बाद का मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट ने करी। 

एमसीसी के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आरोन फिंच के साथ मिलकर  टीम को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। सचिन ने 45 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा ब्रायन लारा ने 23 औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। राहुल द्रविड़ बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम की तरफ से पॉल कॉलिंगवुड ने दो और मुथैया मुरलीधरन ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। युवराज सिंह (132) के अलावा पॉल कॉलिंगवुड ने 40, पीटर सीडल ने 33, एडम गिलक्रिस्ट ने 29 औऱ वीरेंद्र सहवाग ने 22 रन बनाए। 68 रन के स्कोर पर शेन वॉर्न की टीम के पांच खिलाड़ी आउट हो गए थे लेकिन युवी ने कॉलिगवुड के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 131 रन जोड़े औऱ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एमसीसी की तरफ से सईद अजमल ने चार, ब्रैट ली ने दो और सचिन तेंदुलकर ने 1 विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें