ASIA CUP 2018: श्रीलंका का ये दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, डिकवेला को मिला मौका

Updated: Tue, Sep 11 2018 12:58 IST
Twitter

कोलंबो, 11 सितम्बर (CRICKETNMORE)| उंगली में लगी चोट से पूरी तरह से उबर न पाने के कारण दिनेश चांदीमल को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम से बाहर कर दिया गया है। चांदीमल के स्थान पर अब श्रीलंका टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को शामिल किया गया है। 

चांदीमल की उंगली में फ्रैक्चर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और इस कारण वह 15 अगस्त से होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम के साथ नहीं खेल पाए थे। 

श्रीलंका का सामना एशिया कप में 15 सितम्बर को बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 17 सितम्बर को वह अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें