ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज से बाहर हुए हाशिम अमला,वजह कर देगी दंग

Updated: Mon, Oct 15 2018 22:04 IST
Twitter

जोहान्सबर्ग, 15 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। अमला इस समय अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं। वह आगामी विश्व कप के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। 

साउथ अफ्रीका ने हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने यह साफ कर दिया है कि अमला इस दौरे पर नहीं होंगे। 

"एक चयन ग्रूप के तौर पर हमने इस बारे में उनसे पहले ही बात कर ली है। हम उन्हें आगामी क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए जितना समय हो उतना समय देना चाहते हैं।"

आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला बल्लेबाज

अमला का न होना युवाओं को मौका दे सकता हैे कि वह टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें लेकिन कोच ने कहा है कि विश्व कप के लिए अगले कुछ महीनों में खिड़की बंद होने वाली है। 

उन्होंने कहा, "पिछले 12 महीनों से हम खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में यह खिड़की बंद होने वाली है। कम काफी करीब हैं और हम जिन खिलाड़ियों की टीम में चाहते हैं उनके भी करीब हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें